Bahraich news-महिला दिवस पर आस्था वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया बेटियों का सम्मान

आज उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले मे आस्था वेलफेयर सोसायटी संस्था द्वारा बहराइच के दरगाह जैसे पिछड़े क्षेत्र में बेटियों के समाज में किए गए सराहनीय कार्य पर उन्हें सम्मानित किया गया।

Mar 8, 2024 - 08:45
Mar 8, 2024 - 11:00
Bahraich news-महिला दिवस पर आस्था वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया बेटियों का सम्मान
Aastha Welfare Society honored daughters on Women's Day

8 मार्च यानी के महिला दिवस पर पूरे भारत में महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, वहीं समाज में महिलाओं और बेटियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्य पर उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है।आज उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले मे आस्था वेलफेयर सोसायटी संस्था द्वारा बहराइच के दरगाह जैसे पिछड़े क्षेत्र में बेटियों के समाज में किए गए सराहनीय कार्य पर उन्हें सम्मानित किया गया।

मुस्लिम आबादी में गरीब बेटियों को सिलाई ,कढ़ाई तथा ब्यूटीशियन सिखा कर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने वाली शीबा नसरीन,और सबा को आस्था वेलफेयर सोसायटी संस्था की डायरेक्टर सविता वर्मा और संस्था के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा ने सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर संस्था की डायरेक्टर सविता वर्मा ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए बेटियों का आत्मनिर्भर होने के साथ साथ शिक्षित होना भी बहुत जरूरी है, क्यो की एक बेटी जब शिक्षित होती है तो उसका लाभ पूरे परिवार को मिलता है,मां के रूप में वो अपने बच्चो की अच्छे से देखभाल करती है,बहु के रूप में पूरे परिवार का ख्याल रखती है तथा समाज में भी आगे बढ़ कर अपना योगदान देती है,इसलिए महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर और शिक्षित होना बहुत जरूरी है।सविता वर्मा ने कहा कि शिक्षा सिर्फ नौकरी करने के लिए नही बल्कि एक अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए ग्रहण करना चाहिए शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती और शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती। इस कार्यक्रम में इंजीनियर अखिलेश,जेई संगीता वर्मा, निशि,शाहीन, जेई प्रियंका वर्मा,सानिया के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TARIQ AHMAD My name is Tariq Ahmed, I am a resident of Bahraich district of Uttar Pradesh, I am a journalist, I have been doing journalism for 10 years.