Elvish Yadav:सात सालों में एल्विस ने कमाई अथाह दौलत और नाम,कमाई के जरिए ने किया नाम का काम तमाम|

आरोप हैं कि एल्विस यादव पैसे कमाने के लिए रेव पार्टी का आयोजन करता है, उसमें विदेशी लड़कियां मंगाई जाती हैं और सांप के जहर का नशा किया जाता है |

Nov 3, 2023 - 17:16
Nov 3, 2023 - 17:21
Elvish Yadav:सात सालों में एल्विस ने कमाई अथाह दौलत और नाम,कमाई के जरिए ने किया नाम का काम तमाम|
Elvish Yadav:सात सालों में एल्विस ने कमाई अथाह दौलत और नाम,कमाई के जरिए ने किया नाम का काम तमाम|

एल्विश यादव फेमस यूट्यूबर हैं, जो शॉर्ट फिल्में बनाते हैं। यूट्यूब की बदौलत ही उन्हें काफी लोकप्रियता मिली हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने साल 2016 से की थी। 25 साल का ये यूट्यूबर एल्विश यादव गुरुग्राम के पास वजीराबाद गांव का रहने वाला है । उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से बीकॉम में ग्रेजुएशन किया ।

बिग बॉस ओटीटी 2 के एक एपिसोड में एल्विश ने बताया था कि उनका असली नाम सिद्धार्थ यादव था, जो उनके माता-पिता ने रखा था,लेकिन उनके बड़े भाई चाहते थे कि उनका नाम एल्विश हो, लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया इसलिए उन्होंने बाद में अपना नाम बदल लिया| ऐसा नहीं की एल्विस यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता बनने से ही प्रसिद्धि पाई हो, अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम समर्थकों की मदद से पहले से ही एल्विस को न सिर्फ नाम मिला बल्कि वह इतना पैसे वाला बन गया की बड़े बड़े नेताओं ने प्रतियोगिता के दौरान एल्विस यादव को वोट करने की जनता से अपील भी की|

एल्विश के यूट्यूब पर करीबन 17 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं तो वहीं फेसबुक पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स, जिनकी बदौलत एल्विस की मंथली इनकम, लगभग 18 से 22 लाख रुपये की आंकी जा रही है, जिस हिसाब से एल्विस साल में दो से तीन करोड़ रुपए की कमाई कर रहा है| लेकिन अब नोएडा के सेवरोन बैंक्वेट हॉल में रेव पार्टी और उसमें सांपों के जहर के इस्तेमाल को लेकर दर्ज केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की यूपी पुलिस तलाश कर रही है, इस बात की जानकारी नोएडा के डीसीपी ने दी है, एल्विश यादव को तीन राज्यों में ढूंढा जा रहा है|

आरोप हैं कि एल्विस यादव पैसे कमाने के लिए रेव पार्टी का आयोजन करता है, उसमें विदेशी लड़कियां मंगाई जाती हैं और सांप के जहर का नशा किया जाता है | बता दें भाजपा सांसद मेनका गांधी की एक संस्था ने नोयडा में आयोजित इस पार्टी का स्टिंग ऑपरेशन किया है जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को पकड़ लिया और जांच में नाम आने पर एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है|

आरोपियों के पास से 20 मिलीलीटर जहर और 9 जिंदा सांप भी बरामद किए गए हैं,इनमें 5 कोबरा, 1 अजगर, 2 दुमुही और एक घोड़ा पछाड़ सांप है। आरोप है कि इन सापों और जहर का इस्तेमाल पार्टी में नशे के लिए किया गया,अब इस मामले में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू हो चुकी है|

एल्विस की हकीकत सामने आते ही भाजपा सांसद मेनका गांधी ने एल्विस को तुरंत गिरफ्तार करने की बात कही है लेकिन पुलिस अभी एल्विस तक नहीं पहुंच सकी| ये बात अलग है कि पुलिस को चकमा दे रहा एल्विस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर खुद को निर्दोष बताते हर जगह दिख रहा है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow