कमर दर्द से हैं परेशान? नजरअंदाज करना हो सकता है आपके लिए खतरनाक

आजकल के लाइफस्टाइल में Back Pain की समस्या कोई नई बात नहीं है किसी  को भी उम्र बढ़ने के साथ तो किसी को कम उम्र में ही बैक पैन की समस्या होने लगती है।

Feb 14, 2024 - 19:00
कमर दर्द से हैं परेशान? नजरअंदाज करना हो सकता है आपके लिए खतरनाक
Are you troubled with back pain Ignoring it can be dangerous for you

आजकल के लाइफस्टाइल में Back Pain की समस्या कोई नई बात नहीं है किसी  को भी उम्र बढ़ने के साथ तो किसी को कम उम्र में ही बैक पैन की समस्या होने लगती है। आमतौर पर पीठ दर्द मांसपेशियों की दिक्कत के कारण होता है, जैसे कभी गलत तरीके से सोने की वजह से या फिर कभी चोट लगने की वजह से।


 कई बार तो पीठ दर्द सामान्य लगता है लेकिन अगर ये समस्या आपको बार-बार हो रही है तो इसे नजरअंदाज करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। सामान्य पीठ दर्द को स्ट्रेचिंग करके, आराम करके या फिर ठंडे-गर्म तरीके से ठीक किया जा सकता है। पीठ दर्द की समस्या तब गंभीर हो जाती है जब यह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का संकेत देती है।

आपको बता दें कि कैंसर के कुछ ऐसे प्रकार हैं जिसमें पीठ दर्द की समस्या होती है। जैसे ब्लैडर का कैंसर, रीढ़ की हड्डी का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर इसलिए जरूरी है कि अगर लंबे समय से बैक पैन हो रहा है तो आपको डॉक्टर्स से सलाह लेनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Tiwari Sunil Tiwari is a news writer and editor with a passion for journalism and storytelling.