Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने खत्म किया धरना, अपराधियों की गिरफ्तारी का मिला लिखित आश्वासन

Karni Sena: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के वांछितों की 72 घंटे के भीतर गिरफ़्तारी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद पत्नी शीला शेखावत ने धरना ख़त्म कर दिया है.

Dec 6, 2023 - 23:05
Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने खत्म किया धरना, अपराधियों की गिरफ्तारी का मिला लिखित आश्वासन
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने खत्म किया धरना ( Image Source : Advocate Sheela Shekhawat Gogamedi Facebook )

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: 

करणी सेना के अध्यक्ष की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में चल रहा धरना खत्म कर दिया गया है. हत्याकांड वांछितों की 72 घंटे के भीतर गिरफ़्तारी का लिखित आश्वासन मिलने के बाद पत्नी ने धरना ख़त्म कर दिया है. अब धरना खत्म होने के बाद रात में पोस्टमार्टम होगा. सुबह 7 बजे से शव को जयपुर के राजपूत भवन में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. क़रीब 2 घंटे तक सुखदेव सिंह के अंतिम दर्शन का कार्यक्रम चलेगा. फिर सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी ले जाया जाएगा. रास्ते में जगह-जगह लोग श्रद्धांजलि देंगे. 

लिखित आश्वासन पर सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने माइक हाथ में लेकर कहा कि आपका संघर्ष रंग लाया. हमें अभी उच्च अधिकारियों ने बताया कि श्याम नगर थाने के एसएचओ और दूसरे पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कल गोगमेड़ी में अंतिम दर्शन होंगे. 10 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में श्रद्धांजलि दी जाएगी.  बता दें कि मंगलवार को करणी सेना के अध्यक्ष की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. पुलिस ने हरियाणा से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Tiwari Sunil Tiwari is a news writer and editor with a passion for journalism and storytelling.