लाखों की भीड़ के बीच मुख्यमंत्री ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता अमेठी के विजेताओं को किया पुरस्कृत, आयोजन के लिए स्मृति ईरानी को दी बधाई|

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सौजन्य से अमेठी जनपद में 17 सितंबर से जारी  सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को शुक्रवार पुरस्कार वितरण के साथ ही प्रतियोगिता का समापन हो गया|

Oct 13, 2023 - 18:05
लाखों की भीड़ के बीच मुख्यमंत्री ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता अमेठी के विजेताओं को किया पुरस्कृत, आयोजन के लिए स्मृति ईरानी को दी बधाई|
लाखों की भीड़ के बीच मुख्यमंत्री ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता अमेठी के विजेताओं को किया पुरस्कृत

न्यूज़ 21
अमेठी उत्तर प्रदेश|

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सौजन्य से अमेठी जनपद में 17 सितंबर से जारी  सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को शुक्रवार पुरस्कार वितरण के साथ ही प्रतियोगिता का समापन हो गया|

अमेठी में 25 दिनों तक चले इस खेल आयोजन में, कुल 13 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए डेढ़ लाख के करीब युवाओं ने आवेदन किया और एक लाख ग्यारह हजार के करीब युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया|


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने खेलकूद प्रतियोगिता शुरू कराई थी। 


न्याय पंचायत, ब्लॉक, विधानसभा के बाद लोकसभा स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई जिसके बाद प्रतियोगिता में अव्वल आए खिलाड़ियों को शुक्रवार को सम्मानित किया। 


गौरीगंज के कौहार मैदान में अमेठी सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा सांसद मनोज तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, इसके अलावा कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक सुरेश पासी, अशोक कुमार, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह व गोविंद नारायण शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि विशिष्ट अतिथि के तौर शिरकत की|

कार्यक्रम के दौरान भारतीय खिलाड़ी पीटी ऊषा, सुरेश रैना सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में इस तरह के वृहद खेल आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी|


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा बीजेपी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी के लिए लगभग सात सौ करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी किया|


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में जिन विकास योजनाओं का  शिलान्यास किया उनमें 176.12 करोड़ रुपये की कारागार की एक परियोजना,225.28 करोड़ रुपये की पुलिस की एक परियोजना, 78 लाख रुपये की सांसद निधि की दो योजना, 35.33 करोड़ रुपये की जिला पंचायत की 266 परियोजना, 6.40 करोड़ रुपये की पशुपालन विभाग की चार परियोजना 56.94 करोड़ रुपये की लोक निर्माण विभाग की 4 परियोजनाएं शामिल हैं|


 इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का लोकार्पण किया उनमें 2.90 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य विभाग की 16 परियोजना, 2.18 करोड़ रुपये की सांसद निधि की 25 योजना, 17.14 करोड़ रुपये की जिला पंचायत की 101 योजना,1.91 करोड़ रुपये की बेसिक शिक्षा की 01 परियोजना,87.95 करोड़ रुपये की लोकनिर्माण विभाग की 15 परियोजना तथा 0.49 करोड़ रुपये की महिला कल्याण विभाग की 1 परियोजना भी शामिल हैं|

इस दौरान कौहार मैदान में लाखों की भीड़ भी देखने को मिली|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow