UP Monsoon Session 2023: योगी ने नसीहत दी तो शिवपाल बोले- भतीजे को मैंने मुख्यमंत्री बनाया, सीएम के जवाब से सदन में गूंजे ठहाके

UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में विधानसभा में मानसून सत्र के अखिरी दिन विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच भी बहस हुई. सपा नेता ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री इन्हें जल्दी शपथ दिला दीजिये नहीं तो हमारे तरफ आ जाएंगें. वहीं सीएम योगी ने शिवपाल से चुटकी ली और कहा कि आप अगर ये इमला अपने भतीजे को समय पर पढ़ा दिये होते तो किसानों का भला हो जाता. 27 तक सबसे पहले आप ही बोल्ड होंगे- सीएम योगी

Aug 11, 2023 - 18:36
Aug 11, 2023 - 18:41
UP Monsoon Session 2023: योगी ने नसीहत दी तो शिवपाल बोले- भतीजे को मैंने मुख्यमंत्री बनाया, सीएम के जवाब से सदन में गूंजे ठहाके
YOGI ADITYANATH

UP Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में विधानसभा में मानसून सत्र के अखिरी दिन विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा नेता शिवपाल यादव के बीच भी बहस हुई. सपा नेता ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री इन्हें जल्दी शपथ दिला दीजिये नहीं तो हमारे तरफ आ जाएंगें. वहीं सीएम योगी ने शिवपाल से चुटकी ली और कहा कि आप अगर ये इमला अपने भतीजे को समय पर पढ़ा दिये होते तो किसानों का भला हो जाता.

27 तक सबसे पहले आप ही बोल्ड होंगे- सीएम योगी

सीएम योगी के इस जवाब पर शिवपाल यादव ने कहा पढ़ाया तभी तो ये इंजीनियर हो गए फिर मुख्यमंत्री हो गए. फिर सीएम योगी ने कहा कि चाचा आपके पास और भतीजे के पास अभी समय है कुछ बताया करो समय है पढ़ाया करो अभी 27 तक समय है और उससे आगे 32 तक समय रहेगा खाली रहेंगे समय है पढ़ाइए चाचा ये आपसे कहना चाहूंगा कि अभी से संभल जाओ अभी से निर्णय नहीं लिया तो 27 तक सबसे पहले आप ही बोल्ड होंगे. सीएम योगी के बयान से सदन ठहाकों से गूंज उठा.

महंगाई क्या होता है इसका पता इन्हें नहीं होगा- सीएम योगी

इसके साथ ही सीएम योगी ने अखिलेश को घेरते हुए शिवपाल यादव से कहा कि क्या ये ऑस्ट्रेलिया से यही पढ़कर आए थे  की ये वैज्ञानिक सोच की जगह लोगों को उकसाएंगे की कोई वैक्सीन ना लगाओ. कोरोना काल में हम जब चीनी मिल चला रहे थे तब ये घर में सो रहे थे. हालांकि महंगाई क्या होता है इसका पता इन्हें नहीं होगा. टमाटर किसानों को अच्छा दाम मिले तो नेता प्रतिपक्ष को अच्छा नहीं लगता, दाम बिचौलिया ले रहे हैं बढ़ा रहे हैं ये कह रहे हैं. किसानों को बिचौलिया कहने में आपको ठीक लगता है, ऐसे अगर करेंगे तो 27 में वहां भी बैठने लायक नहीं रहेंगे, 24 में तो हम आ ही रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow