Sandeshkhali violence : क्या है संदेशखली का सच सुनिए पीड़ित महिलाओ की जुबानी

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में संदेशखाली के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है लेकिन संदेशखाली पूरे देश में तब चर्चा का विषय बन गया जब  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संदेशखाली की हकीकत देश के सामने रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा|

Feb 16, 2024 - 17:54
Feb 16, 2024 - 17:55
Sandeshkhali violence : क्या है संदेशखली का सच सुनिए पीड़ित महिलाओ की जुबानी
Sandeshkhali violence What is the truth of Sandeshkhali? Listen to the words of the victimized women

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में संदेशखाली के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है लेकिन संदेशखाली पूरे देश में तब चर्चा का विषय बन गया जब  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संदेशखाली की हकीकत देश के सामने रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा|


स्मृति ईरानी ने संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं के साथ टीएमसी के नेताओं द्वारा किए जा रहे दुर्दांत व्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि "ममता बनर्जी हिंदुओं के नरसंहार के लिए जानी जाती हैं। वह अब अपने आदमियों को टीएमसी कार्यालय में युवा विवाहित हिंदू महिलाओं को बलात्कार के लिए ले जाने की अनुमति देंगी। 


स्मृति ईरानी ने संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं की अस्मिता को तार-तार कर देने वाले फरार टीएमसी नेता शेख शाहजहां को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि,यह आदमी कौन है जिस पर संदेशखाली की महिलाओं ने बंगाली हिंदू महिलाओं के सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया?  ममता बनर्जी को इस सवाल का जवाब देना होगा कि शेख शाहजहां कहां हैं?"


यह खबर और संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं की आपबीती को जिसने भी सुना वह अंदर से हिल गया,एक महिला के मुख्यमंत्री रहते हुए उसके राज्य में हिन्दू महिलाओं के साथ हुए इस बर्बर व्यवहार और अपना दर्द बयां करने वाली महिलाओं पर पश्चिम बंगाल प्रशासन का प्रहार देख पूरा देश सन्न है|


पूरे देश में ममता बनर्जी के खिलाफ गुस्सा है जिसको देखते हुए बीजेपी इस मामले को और तूल देने में जुट गई है|
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी जहां संदेशखाली हिंसा पर NIA जांच की मांग करते हुए मामले में शामिल लोगों के लिए  मृत्यु दंड की मांग कर रही हैं वहीं आज भाजपा का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर जा रहा है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Tiwari Sunil Tiwari is a news writer and editor with a passion for journalism and storytelling.