Farmers Protest 2024: राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान,सरकार के पास 16 फरवरी तक का समय उसके बाद ?

देश में चल रहे किसान आंदोलन ( Farmers Protest 2024) थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार से अपनी मांगे मनवाने को लेकर किसान अडिग हैं। वहीं अब इस आंदोलन के बीच किसान नेता राकेश टिकैत की एंट्री हुई है। 14 फरवरी को उनकी ओर से इस आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।

Feb 14, 2024 - 17:48
Farmers Protest 2024: राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान,सरकार के पास 16 फरवरी तक का समय उसके बाद ?
Farmers Protest 2024 Rakesh Tikait's big announcement government has time till 16th February after that

देश में चल रहे किसान आंदोलन ( Farmers Protest 2024) थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार से अपनी मांगे मनवाने को लेकर किसान अडिग हैं। वहीं अब इस आंदोलन के बीच किसान नेता राकेश टिकैत की एंट्री हुई है। 14 फरवरी को उनकी ओर से इस आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।

हमारे लिए देश की राजधानी दिल्ली दूर नहीं है. 
राकेश टिकैत ने सरकार से किसानों की मांगों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘सरकार बातचीत नहीं करती है तो वह दिल्ली की तरफ तो जाएंगे ही. हमारे लिए देश की राजधानी दिल्ली दूर नहीं है. सरकार के पास समाधान निकालने के लिए 16 फरवरी तक का समय है.”

किसान तैयार लेकिन सरकार झूठ बोल रही
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने अपनी बात में आगे कहा कि किसान सरकार से बातचीत करने को तैयार हैं। लेकिन सरकार झूठ बोल रही है, कि हम तैयार नहीं हैं। आज भी किसानों ने कहा है कि हमसे बातचीत की जाए. कोई किसान पत्थर नहीं मारता है. पत्थर मारने वाले भी सरकार के ही आदमी हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद राकेश टिकैत का बयान सामने आया है।

यह भी पढ़े:पुलिस के लिए चुनौती और बढ़ने वाली है, शंभू बार्डर पर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ जुटे हुए हैं

केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करने के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आंदोलन को लेकर कहा कि  हिंसा और तोड़फोड़ समस्याओं का समाधान नहीं है. वे अपनी मांगों को लेकर सरकार के साथ फिर से बातचीत में शामिल हों। ‘यदि आप मांग करते हैं कि भारत डब्ल्यूटीओ से बाहर निकले, एफटीए रद्द किया जाए, स्मार्ट मीटर को खारिज किया जाए और किसानों को बिजली अधिनियम से छूट दी जाए तो क्या केंद्र को अन्य हितधारकों और राज्य सरकारों से बात नहीं करनी चाहिए?’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Tiwari Sunil Tiwari is a news writer and editor with a passion for journalism and storytelling.