PM मोदी:'कांग्रेस कहती है जितनी आबादी उतना हक... तो क्या हिंदू अपना हक ले लें?' छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी

PM Modi In Jagadalpur: बिहार में जातिगत सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है. इसके साथ ही देश में जातिगत जनगणना की मांग भी तेज हो गई. इस बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की जितनी आबादी उतना हक वाली मांग को लेकर पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मनमोहन जी तो कहते थे की देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है और उसमे भी मुसलमानों का पाहला हक है तो क्या अब कांग्रेस अल्पसंख्यकों के साथ भी धोखा करना चाहती है.

Oct 3, 2023 - 15:23
Oct 3, 2023 - 15:43
PM मोदी:'कांग्रेस कहती है जितनी आबादी उतना हक... तो क्या हिंदू अपना हक ले लें?' छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी

PM Modi In Jagadalpur: बिहार में जातिगत सर्वे के आंकड़े सामने आने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है. इसके साथ ही देश में जातिगत जनगणना की मांग भी तेज हो गई. इस बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की जितनी आबादी उतना हक वाली मांग को लेकर पार्टी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मनमोहन जी तो कहते थे की देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है और उसमे भी मुसलमानों का पाहला हक है तो क्या अब कांग्रेस अल्पसंख्यकों के साथ भी धोखा करना चाहती है.

उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस कह रही है जिसकी जितनी संख्या है उसे उसी हिसाब से हक मिले तो इस देश में सबसे ज्यादा आबादी किसकी है? कांग्रेस के हिसाब से अब देश के हिन्दू अपना हक उसी अनुपात में ले लें क्या? इस तरह तो देश के संसाधनों पर पहला हक देश के हिन्दुओं का है. कांग्रेस देश के हिन्दुओं को बांटने का काम कर रही है ताकि उनको बर्बाद किया जा सके." 

'

गरीब कल्याण ही मेरा मकसद'

पीएम मोदी ने कहा, "कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है, ये कहते हैं जितनी आबादी, उतना हक. मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है इसलिए गरीब कल्याण ही मेरा मकसद है. कांग्रेस के मुताबिक अगर आबादी के हिसाब से ही देश के संसाधनों पर हक का फैसला होने वाला है तो पहला हक किसका होगा?" उन्होंने रैली में आई जनता से सवाल करते हुए कहा, "इस देश में सबसे ज्यादा आबादी किसकी है?" 

पीएम मोदी का कांग्रेस से सवाल

उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा, "जरा कांग्रेस वाले स्पष्ट करें कि क्या आबादी के हिसाब से हक मिलेगा क्या? तो क्या कांग्रेस अल्पसंख्यकों को हटाना चाहती है? तो सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपना हक ले लें क्या?"

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं. न तो उनसे कुछ पूछा जाता है और न वो ये सब देखकर बोलने की हिम्मत करते हैं. अब कांग्रेस को ऐसे लोग चला रहे हैं जो देश विरोधी ताकतों से मिले हुए हैं. कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के हिंदुओं को बांटकर भारत को तबाह करना चाहती है."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow