ED RAID :आप नेताओं के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी, अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी

AAP Leader Amanatullah Khan: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन जारी है. इसी क्रम में ईडी ने अमानतुल्लाह खान के यहां छापेमारी की है. ED ने ये रेड पिछले साल अमानत उला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाले के आरोप को आधार बनाकर डाली है. पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी. इस रेड के 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे.

Oct 10, 2023 - 09:14
Oct 10, 2023 - 10:54
ED RAID :आप नेताओं के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी, अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी

AAP Leader Amanatullah Khan: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन जारी है. इसी क्रम में ईडी ने अमानतुल्लाह खान के यहां छापेमारी की है. ED ने ये रेड पिछले साल अमानत उला खान के ऊपर लगे वक़्फ़ बोर्ड जमीन घोटाले के आरोप को आधार बनाकर डाली है. पिछले साल एन्टी करप्शन ब्यूरो ने अमानत से जुड़े 5 ठिकानों पर दिल्ली में रेड की थी. इस रेड के 12 लाख रुपये कैश, 1 बिना लाइसेंसी बरेटा पिस्टल और 2 अलग-अलग बोर के कारतूस बरामद हुए थे.

पिछले साल एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई थी. ईडी की ये रेड उन डायरियों को लेकर चल रही है जो पिछली साल वक्फ बोर्ड मामले में एसीबी की छापेमारी के दौरान आप विधायक के करीबी के ठिकानों से मिली थी. दरअसल दिल्ली वक्फ बोर्ड वित्तीय अनियमितता मामले में सीबीआई और एसीबी ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.

हवाला के जरिए विदेश भेजे जा रहे थे पैसे?

अमानतुल्लाह खान को पिछले साल एसीबी ने गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान कुछ डायरियां बरामद हुईं. ये डायरियां अमानतुल्लाह खान के करीबी के पास से मिलीं थीं. जिसमें हवाला ट्रांसजेक्शन की बात सामने आई थी. कुछ विदेश से भी ट्रांसजेक्शन सामने आए थे. एसीबी ने अपनी जांच ईडी के साथ शेयर की थी. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow