Bahraich news-नेहरू युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Mar 4, 2024 - 18:39
Mar 4, 2024 - 19:21
Bahraich news-नेहरू युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Bahraich news Nehru Youth Center organized neighborhood youth parliament program

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सोमवार को मानस इंटर कालेज में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का उद्देश्य देश की संसद किस तरह काम करती है बच्चो को ये बताना और महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाल कर बेटियों महिलाओं को जागरूक करना था।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह थी और वक्ताओं में किसान डिग्री कालेज की ग्रह विज्ञान प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ तस्नीम फातिमा ज़ैदी, फाइन आर्ट विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सविता वर्मा,तथा केडीसी के क्रीड़ा अधिकारी पंकज सिंह के साथ ही अन्य लोगो ने अपने व्यक्तव्य बच्चो के सामने रखे,छात्र छात्राओं ने भी संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की।मुख्य अतिथि मंजू सिंह ने कहा कि युवा भारत पोर्टल सरकार की तरफ से शुरू किया गया है जिससे युवाओं को बहुत लाभ होगा। छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में बताते हुए किसान डिग्री कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सविता वर्मा ने कहा कि नारी समाज की वो शक्ति है जो समाज का सृजन करती है वर्तमान में विकसित भारत के लक्ष्य में नारियों का उतना योगदान हो रहा है जितना की पुरुषों का हो रहा है वर्तमान में महिलाओं का राजनीति,प्रशासनिक,वैज्ञानिक,चिकित्सा,न्याय,पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में डंका बज रहा है.

वहीं कार्यक्रम में किसान डिग्री कालेज की प्रोफेसर डॉ तस्नीम फातिमा ज़ैदी ने अपने व्यक्तव में कहा की बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री ने कर के महिला सशक्तिकरण को और मजबूती दी,बालिकाओं को और सशक्त बनाने के लिए 161 जिलो में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए। हर घर शौचालय योजना ने महिलाओं को सम्मान बढ़ाया है। जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र की तरफ से आज जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे संसद किस तरह काम करती है किस तरह से युवाओं का वयक्तव्य सुना जाता ,आज छोटी सी संसद का आयोजन किया गया है।इस मौके पर वन स्टॉप सेंटर की रचना कटियार ,इंद्रसेन चौधरी,मानस इंटर कालेज के प्राचार्य जगदम्बा प्रसाद मिश्र ,शिक्षक तथा छात्र छात्राओं के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TARIQ AHMAD My name is Tariq Ahmed, I am a resident of Bahraich district of Uttar Pradesh, I am a journalist, I have been doing journalism for 10 years.