UP News:विश्वासघाती प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक ने कर दिया भरोसे और मरीज का कत्ल|

एटा मेडिकल कॉलेज के रेफर स्लिप पर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा का नाम बदलकर प्राइवेट श्री हरी हॉस्पिटल आगरा का नाम लिख एक प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक ने मरीज व उसके कम पढ़े-लिखे परिजनों के विश्वास का कत्ल कर दिया है

Sep 6, 2023 - 16:35
Sep 6, 2023 - 16:35

न्यूज़ 21
एटा उत्तर प्रदेश|

एटा मेडिकल कॉलेज के रेफर स्लिप पर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा का नाम बदलकर प्राइवेट श्री हरी हॉस्पिटल आगरा का नाम लिख एक प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक ने मरीज व उसके कम पढ़े-लिखे परिजनों के विश्वास का कत्ल कर दिया है|
दरअसल एटा जनपद के थाना सकीट के गांव अंगदपुर के पास बाइक फिसलने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था,जिसे एटा पुलिस द्वारा एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया|

पीड़ित के परिजन पंकज का आरोप है कि प्राइवेट एंबुलेंस चालक के द्वारा उनको गुमराह किया गया,हायर सेंटर की जगह एंबुलेंस संचालक ने उनके कम पढ़े-लिखे होने का फायदा उठाते हुए प्राइवेट श्री हरी हॉस्पिटल आगरा ले गया जहां अस्पताल ने भर्ती लेते हुए लगभग छत्तीस घंटे इलाज किया जिसका बिल लगभग दो लाख रुपए उनको वहन करने पड़े|

पीड़ित परिजन ने बताया कि श्रीहरि हॉस्पिटल से उनके मरीज को यह कहते हुए बाहर कर दिया गया कि उसकी हालत गंभीर है, जिसके बाद पीड़ित अपना मरीज लेकर आगरा से एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया|

आरोप एटा के स्वास्थ्य विभाग पर भी लग रहे हैं,कहा जा रहा है कि मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी का एक स्टाफ और प्राइवेट एंबुलेंस चालक मरीज को निजी अस्पताल भेजने की बात कर रहे हैं|

लालच, विश्वासघात और अव्यवस्था ने सड़क हादसे में घायल युवा की जान ले ली, फिलहाल मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस लाश का पोस्टमार्टम करवा रही है, लेकिन इस पैशाचिक घटना को सुनकर हर कोई दंग है, लोगों का विश्वास डगमगा गया है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SANJAY SINGH SONI Passionate Writer And News Editor