OMG-2 controversy: फिल्म 'ओ मॉय गॉड-2'के निर्देशक पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, जानें किस सीन पर जताई है आपत्ति

फिल्मों में किए जा रहे हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भड़क गए हैं. दतिया में आयोजित शिवमहापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने फिल्म 'ओ मॉय गॉड-2' में भगवान शंकर को कचोरी मांगते दिखाने पर नाराजगी जताई है. क्या कहना है पंडित प्रदीप मिश्रा का पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्म बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए. फिल्म में भगवान शंकर को दुकान पर कचौरी मांगते हुए दिखाया गया है.उन्होंने कहा कि कभी तुम्हारे बाप को कचौरी मांगते दिखा तो मुझे खुशी होगी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमारी कथा के दौरान हमारे मंच के सामने कोई हनुमान, कोई शंकर, कोई राम तो कोई कृष्ण का रूप रखकर नाचता है तो हम कैमरे वालों से मना कर देते हैं कि एक का भी फोटो मत दिखाना.हमारे भगवान क्या तुम्हारे मनोरंजन के लिए हैं.  दतिया में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़बता दें दतिया जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है. पांच दिवसीय कथा 14 अगस्त तक जारी रहेगी. कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक हो रही है. कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा होता जा रहा है.स्थिति यह है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के आगे बनाया गया पंडाल हर दिन छोटा ही नजर आ रहा है.कथा सुनने प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं.  आपको बता दें कि दतिया में भांडेर रोड पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन और पार्थिव शिवलिंग निर्माण चल रहा है.पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए श्रद्धालुओं की इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि अब तक 30 डंपर से ज्यादा मिट्टी पार्थिव शिवलिंग बनाने में लग चुकी है. शिवलिंग निर्माण के लिए समिति ने करीब सौ लोगों को मिट्टी के गोले बनाने के लिए लगाया है.शिवलिंग निर्माण, पूजन और रुद्राभिषेक के पश्चात प्रतिदिन शिवलिंग का विसर्जन किया जा रहा है. ये भी पढ़ें MP Politics: प्रियंका गांधी के पोस्ट पर X से जानकारी मांगेगी पुलिस, इंदौर पुलिस कमिश्नर ने अहम जानकारी

Aug 13, 2023 - 14:03
Aug 13, 2023 - 21:19
OMG-2 controversy: फिल्म 'ओ मॉय गॉड-2'के निर्देशक पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, जानें किस सीन पर जताई है आपत्ति
PRADIP MISHRA

फिल्मों में किए जा रहे हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भड़क गए हैं. दतिया में आयोजित शिवमहापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने फिल्म 'ओ मॉय गॉड-2' में भगवान शंकर को कचोरी मांगते दिखाने पर नाराजगी जताई है.

क्या कहना है पंडित प्रदीप मिश्रा का

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्म बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए. फिल्म में भगवान शंकर को दुकान पर कचौरी मांगते हुए दिखाया गया है.उन्होंने कहा कि कभी तुम्हारे बाप को कचौरी मांगते दिखा तो मुझे खुशी होगी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमारी कथा के दौरान हमारे मंच के सामने कोई हनुमान, कोई शंकर, कोई राम तो कोई कृष्ण का रूप रखकर नाचता है तो हम कैमरे वालों से मना कर देते हैं कि एक का भी फोटो मत दिखाना.हमारे भगवान क्या तुम्हारे मनोरंजन के लिए हैं. 

दतिया में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें दतिया जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है. पांच दिवसीय कथा 14 अगस्त तक जारी रहेगी. कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक हो रही है. कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा होता जा रहा है.स्थिति यह है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के आगे बनाया गया पंडाल हर दिन छोटा ही नजर आ रहा है.कथा सुनने प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. 

आपको बता दें कि दतिया में भांडेर रोड पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन और पार्थिव शिवलिंग निर्माण चल रहा है.पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए श्रद्धालुओं की इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि अब तक 30 डंपर से ज्यादा मिट्टी पार्थिव शिवलिंग बनाने में लग चुकी है. शिवलिंग निर्माण के लिए समिति ने करीब सौ लोगों को मिट्टी के गोले बनाने के लिए लगाया है.शिवलिंग निर्माण, पूजन और रुद्राभिषेक के पश्चात प्रतिदिन शिवलिंग का विसर्जन किया जा रहा है.

नाने के लिए शर्म आनी चाहिए. फिल्म में भगवान शंकर को दुकान पर कचौरी मांगते हुए दिखाया गया है.उन्होंने कहा कि कभी तुम्हारे बाप को कचौरी मांगते दिखा तो मुझे खुशी होगी. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमारी कथा के दौरान हमारे मंच के सामने कोई हनुमान, कोई शंकर, कोई राम तो कोई कृष्ण का रूप रखकर नाचता है तो हम कैमरे वालों से मना कर देते हैं कि एक का भी फोटो मत दिखाना.हमारे भगवान क्या तुम्हारे मनोरंजन के लिए हैं. 

दतिया में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें दतिया जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हो रही है. पांच दिवसीय कथा 14 अगस्त तक जारी रहेगी. कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक हो रही है. कथा में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा होता जा रहा है.स्थिति यह है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के आगे बनाया गया पंडाल हर दिन छोटा ही नजर आ रहा है.कथा सुनने प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं. 

आपको बता दें कि दतिया में भांडेर रोड पर पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन और पार्थिव शिवलिंग निर्माण चल रहा है.पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए श्रद्धालुओं की इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि अब तक 30 डंपर से ज्यादा मिट्टी पार्थिव शिवलिंग बनाने में लग चुकी है. शिवलिंग निर्माण के लिए समिति ने करीब सौ लोगों को मिट्टी के गोले बनाने के लिए लगाया है.शिवलिंग निर्माण, पूजन और रुद्राभिषेक के पश्चात प्रतिदिन शिवलिंग का विसर्जन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

MP Politics: प्रियंका गांधी के पोस्ट पर X से जानकारी मांगेगी पुलिस, इंदौर पुलिस कमिश्नर ने अहम जानकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow