MP News: भोपाल में फांसी की सजा काट रहा कैदी हमीदिया अस्पताल से फरार, दो गार्ड निलंबित

MP Crime News: मध्य प्रदेश के भोपाल में 29 वर्षीय एक कैदी शनिवार (14 अक्टूबर ) को उस समय हिरासत से भाग गया जब उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उसे हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनायी गयी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. कोहेफिजा के थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि कैदी रजत सैनी पुलिस हिरासत से उस समय भाग गया जब उसे सुबह उपचार के लिए केंद्रीय जेल से सरकारी हमीदिया अस्पताल लाया गया.

Oct 14, 2023 - 21:15
Oct 14, 2023 - 22:00
MP News: भोपाल में फांसी की सजा काट रहा कैदी हमीदिया अस्पताल से फरार, दो गार्ड निलंबित
भोपाल में फांसी की सजा काट रहा कैदी हमीदिया अस्पताल से फरार

MP Crime News: मध्य प्रदेश के भोपाल में 29 वर्षीय एक कैदी शनिवार (14 अक्टूबर ) को उस समय हिरासत से भाग गया जब उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उसे हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनायी गयी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. कोहेफिजा के थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि कैदी रजत सैनी पुलिस हिरासत से उस समय भाग गया जब उसे सुबह उपचार के लिए केंद्रीय जेल से सरकारी हमीदिया अस्पताल लाया गया.

अधिकारी ने बताया कि गुना जिले के राघौगढ़ के रहने वाले सैनी पर कई अपराध दर्ज हैं और हत्या के एक मामले में अदालत ने उसे मौत की सजा सुनाई थी. सिसोदिया ने कहा कि एक अदालत ने सैनी को अपने दोस्त की हत्या करने और उसके शव को जलाने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और भागने वाले कैदी की तलाश की जा रही है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जेल विभाग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो प्रहरियों को निलंबित कर दिया.

जेल प्रशासन की लापरवाही
फांसी की सजा काट रहा अपराधी को अपहरण व धोखाधड़ी संबंधित मामले में भी सजा सुनाई जा चुकी है. पुलिस की मानें तो रजत सैनी को खून की उल्टी होने की शिकायत मिली थी. इसके बाद अपराधी को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां कैदी का ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं होने और खून की कमी के कारण हमीदिया के बंदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. यहां ड्यूटी पर आत्मवचन जाट और राज आमले को तैनात किया गया था. यहीं से हथकड़ी खोलकर अपराधी आज सुबह 6 बजे भाग गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow