Gurmeet Choudhary ने सड़क पर गिरे व्यक्ति को CPR देकर बचाई जान! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Gurmeet Choudhary Video: टीवी की दुनिया के दिग्गज सितारों में शामिल गुरमीत चौधरी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. एक्टर इसमें जमीन पर गिरे एक व्यक्ति को सीपीआर देते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर दूसरे लोगों को भी मदद करने के लिए बोलते हुए नजर आ रहे हैं. हर कोई इस व्यवहार को देखकर गुरमीत की तारीफ कर रहा है.

Oct 6, 2023 - 11:09
Oct 6, 2023 - 11:16
Gurmeet Choudhary ने सड़क पर गिरे व्यक्ति को CPR देकर बचाई जान! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Gurmeet Choudhary

Gurmeet Choudhary Video: टीवी की दुनिया के दिग्गज सितारों में शामिल गुरमीत चौधरी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. एक्टर इसमें जमीन पर गिरे एक व्यक्ति को सीपीआर देते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर दूसरे लोगों को भी मदद करने के लिए बोलते हुए नजर आ रहे हैं. हर कोई इस व्यवहार को देखकर गुरमीत की तारीफ कर रहा है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

वीडियो में देखा जा सकता है गुरमीत चौधरी ने अंधेरी की सड़कों पर गिरे एक व्यक्ति को सीपीआर दिया. ये वीडियो देखकर सिर्फ इस बात की याद दिलाता है कि सीपीआर को जानना कितना जरूरी है, जिसे हममें से कई लोग हल्के में लेते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है गुरमीत लगातार इस इंसान को सीपीआर दे रहे हैं, इसके बाद लोगों की काफी भीड़ हो जाती है. फिर कुछ लोग मिलकर उस इंसान को उठाते हैं. 

फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

सोशल मीडिया पर गुरमीत चौधरी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक्टर की इस वीडियो को देखकर फैंस भी काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बहुत बढ़िया गुरमीत भाई', दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- 'हर एक्टर को एक्टर बाद में पहले इंसान होना चाहिए'.

बता दें कि गुरमीत चौधरी रामायण में श्री राम के रूप में अपने अभिनय से प्रसिद्ध हुए. इसके बाद उन्होंने गीत हुई सबसे पराई में मान सिंह खुराना का किरदार निभाया. उन्होंने कृतिका सेंगर के साथ पुन्नर विवाह में भी अभिनय किया. वह झलक दिखला जा 5, नच बलिए 6 और खतरों के खिलाड़ी 5 जैसे रियलिटी शो का हिस्सा थे.

 

यह भी पढ़ें: TV Celebs: 148 घंटे तक काम करने से लेकर चोट लगने तक, टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने किरदार में ढलने के लिए की इतनी मेहनत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TARIQ AHMAD My name is Tariq Ahmed, I am a resident of Bahraich district of Uttar Pradesh, I am a journalist, I have been doing journalism for 10 years.