Bahraich news-बहराइच में ATS भवन और साइबर थाना,इंडो नेपाल बॉर्डर पर होंगी कड़ी निगाहें

भारत नेपाल से सीमा से जुड़े जनपद बहराइच में बढ़ते साइबर अपराध और सीमापार से देशविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मकसद से जिले में एटीएस और साइबर थाने का लोकार्पण आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली किया

Feb 28, 2024 - 13:44
Feb 28, 2024 - 13:56
Bahraich news-बहराइच में ATS भवन और साइबर थाना,इंडो नेपाल बॉर्डर पर होंगी कड़ी निगाहें
Bahraich news ATS building and cyber police station in Bahraich Indo Nepal border will be under strict vigil

भारत नेपाल से सीमा से जुड़े जनपद बहराइच में बढ़ते साइबर अपराध और सीमापार से देशविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मकसद से जिले में एटीएस और साइबर थाने का लोकार्पण आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअली किया.जहां साइबर थाना जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाए तो वही एटीएस भवन खुलने से सीमापार से होने वाली देशविरोधी गतिविधियों अंकुश लगाने का काम एटीएस करेगी साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए 32आवासीय भवनों के लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है इन थानों के लोकार्पण से बहराइच पुलिस की ताकत और सजगता बढ़ेगी जिससे पुलिस और भी सक्रियता के साथ अपराधों पर लगाम लगा पाएगी लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला ने इसे बहराइच पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।

भारत नेपाल सीमा से जुड़ा जनपद बहराइच देश की सुरक्षा सहित कई मामलों में एजेंसियों को वरीयता पर रहता है यहां लगभग 100 किलोमीटर का अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा चैलेंज हैं बॉर्डर को और भी सुरक्षित बनाने और सीमापार से होने वाली देशविरोधी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के मकसद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनपद बहराइच को नए एटीएस थाने की सौगात दी है आपको बताते चलें की अक्सर नेपाल के रास्ते आतंकवादी गतिविधियों और अपराधिक गतिविधियों की खबरें सामने आती रहती है जनपद बहराइच में ही प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादी संगठनों से जुड़े कई व्यक्तियों के पकड़े जाने की खबरें सामने आ चुकी है जिसको देखते हुए आज जिले के नानपारा में एटीएस थाने का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल मध्यम से किया साथ ही एक साइबर थाने का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है इस मौके पर एसपी बहराइच वृंदा शुक्ला ने कहा की जिले में 100किलोमीटर का खुला अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होने के कारण देश की सुरक्षा देशविरोधी गतिविधियों और आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एटीएस भवन का लोकार्पण किया गया है एटीएस थाने के खुलने से सीमा की सुरक्षा और बढ़ेगी साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी वही जिले में बीते कुछ समय में साइबर अपराधों में बढ़ोत्तरी देखी गई है एसपी ने बताया बीते साल ही साइबर सेल की सक्रियता से लगभग 30लाख रुपए की साइबर ठगी रोका गया है वही अब साइबर थाना खुला जाने से साइबर अपराधियों की धर पकड़ और ऐसे अपराधों पर अंकुश लग सकेगा उन्होंने बताया की साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए संबंधित सॉफ्टफेयर पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग सहित संबंधित उपकरणों को बढ़ाया जा सकेगा और जिले में साइबर क्राइम पर बड़ा वार किया जा सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TARIQ AHMAD My name is Tariq Ahmed, I am a resident of Bahraich district of Uttar Pradesh, I am a journalist, I have been doing journalism for 10 years.