मजिस्ट्रेट से स्वीकृति मिलते ही खोदी गई आफरीन की कब्र, पोस्टमार्टम से खुलेगी आफरीन पर हुए जुल्म की दास्तान|

उत्तर प्रदेश में अमेठी जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत टिकावर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें बीस वर्षीय आफरीन को मारकर दफना देने के आरोप उसके परिजनों पर ही लगे हैं| आफरीन की मौत राज बनकर दफ्न भी हो गई होती लेकिन ऐन वक्त पर, आफरीन पर उसके पिता और भाई की हैवानियत के प्रसारित हो रहे एक वीडियो ने आफरीन की मौत का कारण साधारण मौत नहीं बल्कि आनर किलिंग है की ओर इशारा किया जिसके बाद अब अमेठी जनपद की पीपरपुर पुलिस ने टिकावर चौकीदार की तहरीर पर आफरीन के पिता एवं भाई के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है|

Aug 7, 2023 - 17:57
Aug 7, 2023 - 19:47

न्यूज़ 21 हिन्दी
उत्तर प्रदेश|

उत्तर प्रदेश में अमेठी जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत टिकावर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें बीस वर्षीय आफरीन को मारकर दफना देने के आरोप उसके परिजनों पर ही लगे हैं|
आफरीन की मौत राज बनकर दफ्न भी हो गई होती लेकिन ऐन वक्त पर, आफरीन पर उसके पिता और भाई की हैवानियत के प्रसारित हो रहे एक वीडियो ने आफरीन की मौत का कारण साधारण मौत नहीं बल्कि आनर किलिंग है की ओर इशारा किया जिसके बाद अब अमेठी जनपद की पीपरपुर पुलिस ने टिकावर चौकीदार की तहरीर पर आफरीन के पिता एवं भाई के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है| 
पीपरपुर पुलिस आफरीन की मौत के तह तक जाने के लिए मजिस्ट्रेट की अनुमति के इंतजार में थी जिसके बाद सोमवार दोपहर मजिस्ट्रेट की अनुमति मिलते ही एसडीएम अमेठी मोहम्मद असलम और सीओ लल्लन सिंह की मौजूदगी में मृतक की कब्र खुदवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया|


पुलिस चाहती तो आफरीन बच सकती थी, संवेदनहीन कार्यप्रणाली के चलते गई आफरीन की जान|
मिली जानकारी के मुताबिक पीपरपुर थानाक्षेत्र के टिकावर निवासी अफरीन धम्मौर के एक कालेज में पढ़ती थी। 
तीन अगस्त को वह कालेज के लिए निकली थी, बताया जा रहा है कि वहां वह एक लड़के के साथ घूमने चली गई, यह खबर किसी ने अफरीन के भाई और पिता को दे दी, दोनों ने उसे बाजार में पकड़ लिया,भाई और पिता ने अफरीन की धम्मौर बाजार में ही बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी, घटना के संबंध में एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है,कहा जा रहा है कि उसके बाद बाजार में खड़ी यूपी पुलिस की पीआरवी सभी को पकड़कर सुलतानपुर जिले के धम्मौर थाने ले गई जहां शाम तक आफरीन संग पिता भाई को रखने के बाद आफरीन को मां के सुपुर्द करते हुए सभी को छोड़ दिया गया |
बीच बाजार बीच सड़क पर प्रेम-प्रसंग से बौखलाये भाई -पिता द्वारा बेदर्दी से पीटी जाती एक युवती, जो घर जाने को राजी नहीं,उसके बाद पुलिस का उनको पकड़ना और शाम को उन्ही बौखलाये लोगों के बीच युवती को छोड़ देना धम्मौर पुलिस की असंवेदनशीलता को दर्शाता है क्योंकि टिकावर के चौकीदार ने अपनी तहरीर में बताया है कि चार तारीख को भी पिता नियामत उल्ला और भाई हैदरअली ने आफरीन को मारा पीटा और उसकी मौत हो गई|
जांच का विषय है कि क्या धम्मौर पुलिस ने अभियुक्तों को छोड़ते वक्त पीपरपुर पुलिस से संपर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया, यदि नहीं तो इतनी बड़ी ग़लती क्यों? और कराया तो, आखिर क्यों पीपरपुर पुलिस को आज घर न आने को तैयार आफरीन के कब्र की खुदाई करवानी पड़ी|

मुस्लिम समाज की बेटी को हिन्दू धर्म के युवक से प्रेम पर मिली मौत की सजा?
हालांकि अभी यह पुष्ट नहीं हो सका है कि आफरीन की मौत का कारण इरादतन था या गैरइरादतन लेकिन क्षेत्र में चर्चा है कि आफरीन किसी हिन्दू लड़के से मिलने गई थी जिसके बाद धम्मौर बाजार में उसके भाई और पिता का बेरहमी से उसे पीटने का वीडियो वायरल हुआ है|
चौकीदार की तहरीर से स्पष्ट होता है कि परिजन इलाज के लिए आफरीन को किसी अस्पताल या डाक्टर के पास नहीं पहुंचे बल्कि पांच तारीख को चुपचाप आफरीन को टिकावर कब्रिस्तान में दफना दिया | यही कारण है कि लोग इसे हत्या मान रहे हैं और आफरीन के साथ हुई बर्बरता पर अफसोस जता रहे हैं|पुलिस भी आफरीन की लाश से उसके ऊपर हुए जुल्म की गवाही लेने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का  इंतजार कर रही है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow